S.S.C. G.D.( पैरामिलिट्री फोर्स) लिखित परीक्षा रिजल्ट 2023 जारी फोर्स एकेडमी के 50 से अधिक प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों ने मारी बाजी।

Estimated read time 1 min read

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा लिखित परीक्षा पास करने वाले युवक-युवतियों का पुष्प माला पहनाकर किया गया उत्साहवर्धन।*

*24 अप्रैल 2023 से शारीरिक दक्षता परीक्षा में होंगे शामिल होंगें।*

SSC जीडी रिजल्ट 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in पर एस.एस.सी. जी.डी. कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक- 08अप्रैल 2023 को जारी किया है। जिसमें कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक व रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में संचालित फोर्स एकेडमी कबीरधाम के 50 से अधिक युवक-युवतियों ने लिखित परीक्षा पास कर लिये है। जिसकी जानकारी फोर्स एकेडमी के ट्रेन/कोच द्वारा पुलिस कप्तान को दी गई। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा आज दिनांक-17-04.2023 को 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उक्त युवक-युवतियों को आमंत्रित कर आवश्यक चर्चा करते हुए फिजिकल में अपना हंड्रेड परसेंट देने कहते हुए कहा गया कि फिजिकल में तो आप सबकी तैयारी पहले से ही बहुत अच्छी है, अब ग्राउंड की मेहनत फाइनल ग्राउंड में दिखाने का समय आ गया है, जो मुझे पूरा विश्वास है, कि फिजिकल में आप सब अपना हंड्रेड परसेंट देकर एस.एस.सी. जी.डी. के पद पर चयनित होंगें कहते हुए लिखित परीक्षा पास करने वाले फोर्स एकेडमी के उपस्थित 46 प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों को फूलों का माला पहनाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा फोर्स एकेडमी के युवतियों को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही फोर्स एकेडमी के ट्रेनर/कोच श्री वसीम रजा कुरैशी को उक्त लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों पर और अधिक समय देकर बेहतर फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराने निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री एम.बी. पटेल, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री आनंद शुक्ला, प्रधान आरक्षक ट्रेनर, वसीम रजा कुरैशी, आरक्षक दशरथ (ट्रेनर) महिला आरक्षक तुलसी चंद्रवंशी (महिला ट्रेनर), एवं एस.एस.सी. जी.डी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उपस्थित चयनित पुरुष वर्ग पोखराज चंद्रवंशी/ रिध्रराम,
भूपेंद्र चंद्रवंशी/ राजेंद्र चंद्रवंशी,
प्रदीप चंद्रवंशी/ शैलेंद्र चंद्रवंशी,
रामू चंद्रवंशी/ जलसी चंद्रवंशी,
देवेंद्र मरकाम/ शुवला मरकाम, परस कुमार साहू, हीरालाल, पटेल/आगर राम पटेल, नेतराम साहू / हरिराम साहू, अनिल चौहान / लक्ष्मण सिंह, दिव्यांश / अनतराम भारती, नेमसिंह धुर्वे / रामजी धुर्वे, हिमांशु गंधर्व / रुद्रमणि गंधर्व,प्रेमसिंग टेकाम/ ईश्वर सिंह,मुनीराम चंद्रवंशी / दिलीप चंद्रवंशी, परस कुमार साहू/ जनीराम, भोलाराम / जलेश्वर् चंद्रवंशी,प्रदीप बंजारे/ खुलनदास बंजारे,ताम्रध्वज पटेल / रामजी पटेल,सागर श्रीवास/ सुनील श्रीवास, संजय कुमार/ भागवत प्रसाद,अमन कुमार टंडन/श्री विजय टंडन,करण कुमार साहू श्री लेखनलाल साहू,फलित राम /श्री महावीर साहू,कपिल साहू /श्री खेलू राम साहू,ललित साहू /श्री जयराम साहू,कुलेश्वर साहू/ श्री रामफल साहू,हुमेश कुमार पात्रे/ श्री प्यारेलाल पात्रे,रंजीत धुर्वे / श्री बोयश धुर्वे,देवेंद्र साहू/ श्री गौकरण साहू,रामसागर पटेल/ श्री भुवन पटेल,रामनाथ योगी / श्री भागवत नाथ,मुकेश कुमार पात्रे / श्री गणेश पात्रे, नरेश कुमार /श्री बरानातीराम,परस कुमार साहू /श्री जानीराम, करनकुमार धुर्वे /श्री रामकुमार। चयनित महिला वर्ग- रामकली पटेल/ श्री आगरराम,सरस्वती योगी/ श्री घनस्याम योगी,भारती पटेल/ श्री टेकराम पटेल,पूनम माथुर/ श्री रज्जू माथुर,रामेश्वरी नेताम/ श्री रामसिंह, सुरेखा घृतलहरे/ श्री मानकदास,पल्लवी साहू/ श्री गंगाराम,तामेश्वरी साहू/ श्री विद्यानाथ,वंदना चंद्राकर/ श्री परसराम,नमामि सिंह /श्री रामानुज सिंह उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours