बिलासपुर ! छठ पूजा समिति ने रायपुर सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छठ पूजा का प्रसाद दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समिति को सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि बिलासपुर में इस तरह का आयोजन हर वर्ष होता रहे, मैं समयाभाव के कारण नहीं पहुंच सका, छठ पूजा समिति के सचिव अभय नारायण राय एवं कार्यालय सचिव प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रसाद दिया।
छठ पूजा समिति ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, पूर्व मुख्य सचिव आर.पी.मंडल से भेंटकर प्रसाद दिया। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का समिति ने नगर निगम बिलासपुर द्वारा पूर्ण सहयोग करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
छठ पूजा समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को दिया छठ पूजा का प्रसाद

+ There are no comments
Add yours