Gold Silver Price: सोना 300 रुपये कमजोर हुआ, चांदी की कीमत 72800 प्रति किलोग्राम हुई

Estimated read time 1 min read

Gold Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपये टूटकर  72,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपये टूटकर  72,800 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

वैश्विक बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,895.5 डॉलर प्रति औंस और 22.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ”फेडरल रिजर्व की ओर से मौद्रिक नीति में सख्ती जारी रखने की उम्मीदों को बल मिलने के बाद अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी प्रतिफल में तेजी आने से सोने की कीमत पांच महीने के निचले स्तर के आसपास बनी रही।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours