सितंबर-अक्तूबर के महीने में हर साल देशभर में डेंगू मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती हुई रिपोर्ट की जाती रही है। इस साल भी कई राज्यों में डेंगू से हालात बिगड़ने की खबर है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में डेंगू के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है, हालांकि ज्यादातर लोग आसानी से ठीक होकर लौट रहे हैं। हालांकि हालिया रिपोर्ट में उत्तराखंड में डेंगू के कारण बिगड़ते हालात को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। यहां मच्छर जनित रोग के कारण अस्पताल में भर्ती लोगों और मरने वालों दोनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है, अब तक रोग के कारण 15 लोगों की मौत भी हो गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रोग की रोकथाम के लिए सख्ती से उपाय करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा- सभी लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।
ग्रेटर नोएडा स्थित अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव बताते हैं, पिछले एक महीने के दौरान अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। ओपीडी में बुखार की शिकायत के साथ आ रहे ज्यादातर मरीजों में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। आश्चर्यजनक रूप से कई रोगियों में ऐसा भी देखा गया है कि लक्षणों के बाद पहली रिपोर्ट निगेटिव थी, जबकि अगली रिपोर्ट में पॉजिटिव आ रही है। रोगियों में प्लेटलेट्स काउंट भी काफी तेजी से घट रहे हैं, जिसके कारण गंभीर लक्षणों के विकसित होने का खतरा अधिक हो सकता है।
+ There are no comments
Add yours