रायपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले मानसून सत्र की कार्यवाहियों के क्रियान्वयन तथा सत्र पूर्व तैयारी के संबंध में आज मंत्रालय में सचिव स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.
मुख्य सचिव जैन ने विभागों के सचिव और अधिकारियों को पूरक, अनुपूरक, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के उत्तर एवं अश्वासनों के संबंध में जानकारी को समयावधि में संसदीय कार्य विभाग, मुख्यमंत्री सचिवालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.
विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों को सभी जरूरी जानकारियों के साथ उपस्थित रहने कहा गया है. संसदीय कार्य सचिव एस. प्रकाश ने प्रत्येक विभाग के प्रश्नों एवं विधानसभा के मानसून सत्र के संबंध में संसदीय कार्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी मुख्य सचिव को दिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित सभी विभागों के भारसाधक सचिव मौजूद थे.
+ There are no comments
Add yours