बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान ने अपनी सरकारी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीएएफ की 15 वीं वाहिनी के शिविर में जवान सुनील कुमार ने बुधवार रात लगभग 11 बजे कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.
उन्होंने बताया कि जब वहां मौजूद अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी तब वह उस ओर भागे. वहां उन्होंने सुनील का शव देखा. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और अपने अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि सुनील मध्य प्रदेश के भिंड जिले का निवासी था. पुलिस को अभी तक घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह मामले की जांच कर रही है.
+ There are no comments
Add yours