कृषि मंत्री ने ‘‘मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Estimated read time 1 min read

किसानों को फसल बीमा योजना की पाॅलिसी का किया वितरण

रायपुर, 15 फरवरी 2023/ कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने आज अपने निवास कार्यालय में ‘‘मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का, किसानों को पाॅलिसी का वितरण कर शुभारंभ किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पाॅलिसी दी गई। इसके साथ ही आज 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसद, विधायक या कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पाॅलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत विपरीत मौसमीय परिस्थितियों से फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यापक फसल बीमा आवरण प्रदान किया जाता है, इन योजनाओं में अनाज, दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1191.06 करोड़ के बदले दावा राशि 6235.24 करोड़ रूपए का भुगतान पात्र कृषकों को किया गया है। मौसम रबी वर्ष 2021-22 अंतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 17.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध राशि 382.10 करोड़ रूपए का दावा भुगतान कृषकों को किया गया है।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ. कमलप्रीत सिंह, संचालक कृषि सुश्री रानू साहू, संचालक उद्यानिकी श्री व्ही. माथेश्वरन, कृषि विभाग के अपर संचालक श्री जी.के. पीढ़िहा, संयुक्त संचालक श्री बी.के. मिश्रा, उप संचालक श्री आर.के. कश्यप, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री नीरज शाहा उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours