कबीर की धरती को शराब की धरती बनाने की तैयारी में है कांग्रेस सरकार – जोगी कांग्रेस

Estimated read time 1 min read

केडिया ग्रुप द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन सिर्फ दिखावा, नियम शर्ते ऐसी की किसी स्थानीय युवावो को नही मिलेगा लाभ, यदि फैक्ट्री हमारी जमीन पर खुल रही है तो रोजगार पर पहला हक कबीरधाम जिला वाशियो का – रवि चंद्रवंशी*

*कबीर की धरती को शराब की धरती बनाने के प्रयास के विरोध व स्थानीय लोगो को रोजगार दिलाने की मांग में 13 मार्च को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया जाएगा – रवि चंद्रवंशी*

*2018 में शराबबंदी का वादा करने वाली भूपेश सरकार आज छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा शराब बनाने वाली कंपनी को भोरमदेव एथेनॉल प्लांट का ठेका देकर अघोषित रूप से शराब बनवाने वाली है*

*शराब बनाने वाली कंपनी से MOU करने पर जोगी कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा गया आईना – रवि चंद्रवंशी*

*आईना देखकर भूपेश जी को याद आएगा 2018 में किया गया शराबबंदी का वादा – अश्वनी यदु*

*एथेनॉल प्लांट में शराब बनाने की जगह हमारे जिले में नया शक्कर कारखाना खोले तो स्वागत करेंगे – सुनील केसरवानी*

One sheed ग्रुप द्वारा जारी वैकेंसी में ड्राइवर पोस्ट के लिए भी ग्रेजुएट और 5 साल का अनुभव मंगा गया है जो कि स्थानीय लोगों के साथ धोखा है
साथ ही लगभग सभी पदों पर शराब कारखाने में कार्य करने का अनुभव मांगने से स्पस्ट है कि यहाँ एथेनॉल की जगह शराब ही बनेगा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व में 13/03/ 2023 को होगा कलेक्ट्रेट घेराव,
घेराव पश्चात ज्ञापन के माध्यम से भोरमदेव कारखाना प्रबंधन और CDL कंपनी द्वारा किये गए MOU को निरस्त की मांग व जिले की ज्वलंत मुद्दों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से माननीय राज्यपाल के नाम से सौंपा जाएगा ज्ञापन

कवर्धा – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला कबीरधाम द्वारा
प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि हमारा जिला जो कबीर की धरती है उसे भूपेश बघेल द्वारा शराब की धरती बनाने का काम किया जा रहा है
प्रेस को संबोधित करते हुए अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ,पंडरिया युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि 2018 में शराब बंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार आज हमारे जिले में भोरमदेव एथेनॉल प्लांट के नाम पर अघोषित रूप से शराब बनाने का काम करने वाली है, जिस तरह से हमारी 100 एकड़ जमीन को पानी के मोल पर मात्र 5.27करोड़ रुपये वार्षिक आय पर 30साल के लिए छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली वनशीड ग्रुप के सी डी एल (छत्तीसगढ़ डिस्टिलरीज लिमिटेड )के सहायक उपक्रम एन के जे बायो फ्यूल को दिया गया है उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में एथेनॉल की जगह शराब ही बनाया जाएगा।
चंद्रवंशी ने आगे कहा कि 2020 में भूपेश बघेल द्वारा कम्पनी से MOU करते समय कहा गया था कि इससे हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा परन्तु विगत दिनों प्लांट में कार्य करने के लिए जारी 115 लोगो की आवश्यकता वैकेंसी शराब कारखाना में 5से 20 साल तक कार्य करने के अनुभव की मांग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कवर्धा में एथेनॉल की फैक्ट्री नही बल्कि शराब फैक्ट्री खुल रही है।स्थानीय लोगो को रोजगार के नाम पर सिर्फ जंग घिसने या मजदूरी कराने की तैयारी है क्यों कि उनके वैकेंसी में ड्राइवर पोस्ट के लिए भी ग्रेजुएट और 5 साल का अनुभव मंगा गया है जो कि स्थानीय लोगों के साथ धोखा है
रवि चंद्रवंशी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एथेनॉल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को जारी अनुमति आदेश को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजा गया है और साथ ही शराब बनाने वाली कंपनी से MOU करने पर जोगी कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना भेजा गया है,आईना देखकर भूपेश जी को 2018 में किया गया शराबबंदी का वादा याद आएगा
जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने कहा कि भूपेश सरकार एथेनॉल प्लांट में शराब बनाने की जगह हमारे जिले में नया शक्कर कारखाना खोले तो स्वागत करेंगे परंतु हमारे कबीर की धरती को किसी भी सूरत पर शराब की धरती नही बनने देंगे , शराब बंदी के नाम पर बनी भूपेश बघेल की सरकार आज शराब बनाने वाली कम्पनी को बढ़ावा दे रही है जो कि शर्मनाक है , शराबंदी का वादा पूरा नही करने पर नैतिकता के नाते भूपेश बघेल को स्तीफा दे देना चाहिए।
युवा जिला अध्यक्ष अस्वनी यदु ने कहा कि onesheed ग्रुप द्वारा जारी वैकेंसी में ड्राइवर पोस्ट के लिए भी ग्रेजुएट और 5 साल का अनुभव मंगा गया है जो कि स्थानीय लोगों के साथ धोखा है साथ ही लगभग सभी पदों पर शराब कारखाने में कार्य करने का अनुभव मांगने से स्पस्ट है कि यहाँ एथेनॉल की जगह शराब ही बनेगा जो कि जोगी कांग्रेस के रहते कभी सम्भव नही होगा

चंद्रवंशी ने कहा कि यदि आगामी समय मे सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही तो उनको विधानसभा में जवाब देना होगा वही हम लोग न्यायालय की शरण मे जाकर कबीर की धरती को शराब की धरती बनने से रोकने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे उम्मीद है इस लड़ाई में हमारे कबीरधाम की जनता का भी हमे पूरा साथ मिलेगा

आगे कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए जानकारी दिया गया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व में 13/03/ 2023 को कलेक्ट्रेट का घेराव होगा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से भोरमदेव कारखाना प्रबंधन और CDL कंपनी द्वारा किये गए MOU को निरस्त की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours