पटवारी की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप निराधार :- घनश्याम 

Estimated read time 1 min read
निजी जमीन को सरकारी बता नाले को कब्जाने का प्रयास
कवर्धा – घनश्याम गुप्ता और पटवारी की मिलीभगत से सरकारी जमीन को कब्जाने के भ्रामक खबरे चलाई जा रही है । बताया जा रहा है सरकारी डबरी को भी कब्जा किया गया है जबकि उक्त स्थान पर या रकबे के करीब कोई सरकारी जमीन या डबरी है ही नही । जिसकी पुष्टि अधिकार अभिलेख से की जा सकती है खसरा नम्बर 551/2 का सीमांकन पटवारी आर आई और तहसीलदार के साथ साथ संयुक्त टीम द्वारा भी किया जा चुका है किंतु फर्जी आरोप लगाने वाले सीमांकन को नही मांन रहे और विवाद करते धमकी देने लगे है जिससे जान का खतरा बना हुआ है । सीमांकन के बाद भी उक्त खसरे में जमीन 66 डिसमिल ही निकल रही है जो कि भूअभिलेख और पटवारी दस्तावेज से पुष्टि की जा सकती है । घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गौहर सहित अन्य लोग सीमांकन के बावजूद जबरदस्ती विवाद करके डरा धमका रहे है और पटवारी के साथ मिलीभगत करके सरकारी जमीन पर कब्जा का भ्रामक समाचार चलाये जा रहे है जबकि सीमांकन से सारी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है
कतिपय लोगो द्वारा मेरे व मेरे परिवार की पैतृक संपत्ति होने के बावजूद सरकारी जमीन पर कब्जा बता व शिकायत कर मेरी व पटवारी की छवि धूमिल करने के प्रयास किये जा रहे है । पीड़ित घनश्याम गुप्ता  मानहानि के दावे के साथ साथ फर्जी शिकायत कर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ जान माल की सुरक्षा की मांग की है ।
      रोशन ठाकुर ने बताया कि घोटिया जुनवानी मार्ग में कुछ लोगो द्वारा मूल रकबे से ज्यादा की जमीन बेची जा चुका है । दूसरे खसरा नम्बर बता व दिखा कर दूसरे खसरे नम्बर की जमीन बेच कर कब्जा कही और दे दिया गया है । ।लोंगो के साथ धोखा घड़ी की गई है कालोनी की सड़क नाली की जमीन गायब हो गई है । अवैध तरीके से प्लॉट कटिंग करने वालो के खिलाफ कॉलोनाइजर एक्ट ले तहत कार्यवाही होनी चाहिए । अवैध प्लाट काटने वालो ने गुरु नाला और उसके ब्रांच नाले को पाट दिया गया है । नाले का सीमांकन करके नाले को कब्जे से मुक्त करवाया जाए ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours