आप छिपा नहीं सकते, छुप नहीं सकते…सवालों से बचने EC ने अपनी वेवसाइट बंद की..मुझसे मांगता है एफिडेविट : राहुल

Estimated read time 1 min read

बेंगलुरु। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग (Election Commission) को निशाने पर लिया है. उन्होंने बेंगलुरु (Bengaluru) में एक रैली (rally) को संबोधित करते हुए कहा कि वोट की चोरी संविधान के साथ धोखा है. हमें हर हाल में संविधान को बचाना है. राहुल गांधी ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में वोट अधिकार रैली में कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. लेकिन अब देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और इनके नेताओं ने संविधान पर हमला किया. हिंदुस्तान की संस्थानों को खत्म करके संविधान पर हमला किया गया. बता दें कि, एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कुछ आंकड़े सामने रखे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र की मतदाता सूची में जबरदस्त गड़बड़ी की गई है. उनका दावा है कि ये सब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायदे के लिए किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours