नवोदय विद्यालय गाजीपुर में पुरातन छात्र सम्मेलन और सिल्वर जुबली का भव्य आयोजन

Estimated read time 1 min read

पिथौरा। नवोदय विद्यालय गाजीपुर में तृतीय बैच (1993–2000) और पंचम बैच (1995–2000) के पूर्व छात्रों द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन एवं सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई। इसके बाद छात्र–छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, कांतारा प्रस्तुतिकरण तथा तेलुगु नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तृतीय बैच के पूर्व छात्र अमेरिका में कार्यरत इंजीनियर सुरेश, छत्तीसगढ़ में सीएमओ डॉ. पुष्पा, मधुमिता व पिंकी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), लखनऊ के डॉ. धर्मवीर, अवधेश व विनय, मनोज (असिस्टेंट कमांडेंट, CRPF), शैलेन्द्र (उप प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय BHU), राघवेंद्र (बैंक मैनेजर), मनोज (असिस्टेंट प्रोफेसर) सहित कई पूर्व छात्र मौजूद रहे। पंचम बैच से डॉ. संतोष सिंह (IPS, DIG छत्तीसगढ़), अनुपमा (प्रवक्ता), प्रांशु (प्रवक्ता), शशिकला (प्रोफेसर, BHU), इन्द्रजीत (अध्यापक), गुंजन (अध्यापिका), संतोष, अजीत राही, अविनाश (बैंक अकाउंटेंट), जॉर्डन में कार्यरत इंजीनियर आनंद कुमार, महेश, राजेश, रहमान और रणविजय आदि शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours