रायपुर. छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी और प्रदेश के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह (Shaheed Veer Narayan Singh) की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जयस्तंभ चौक पहुंचे, जहां वे आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम और केदार कश्यप भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस है. सभी लोग यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं. शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान के जमींदार थे, उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, अकाल पड़ने पर अंग्रेजी हुकूमत के गोदाम पर अनाज था, लोग भूखमारी से मर रहे थे, उनसे देखा नहीं गया और अनाज निकालकर सब में बांट दिया था. अंग्रेजों ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया. आज ही के दिन उन्हें जयस्तंभ चौक में फांसी की सजा दे दी थी. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके बताएं मार्गों पर सब चलेंगे.
कांग्रेस के EC पर लगाए आरोप में सत्यता नहीं : सीएम साय
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर एसआईआर को लेकर लगाए आरोप को सीएम असत्य बता दिया है. उन्होंने कहा कि उनके (कांग्रेस) आरोप में कोई सत्यता नहीं है, चुनाव आयोग अपना काम तत्परता से करता है.

+ There are no comments
Add yours