प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का पुरातत्व सर्वेक्षण कराने संबंधी अर्जी का त्वरित निस्तारण करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को दो अगस्त तक के लिए टाल दी. न्यायमूर्ति वीसी दीक्षित ने याचिकाकर्ता के वकील के अनुरोध पर याचिका पर सुनवाई दो अगस्त तक के लिए टाल दी.
अदालत ने कहा, याचिकाकर्ता के वकील चाहते हैं कि आज सुनवाई टाल दी जाए. इस मामले को उचित पीठ के समक्ष दो अगस्त, 2022 को रखा जाए. मथुरा की अदालत में दायर अर्जी में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का पुरातत्व सर्वेक्षण कराने का अनुरोध किया गया है. इस अर्जी में दावा किया गया है कि विवादित परिसर पूर्व में एक मंदिर था.
+ There are no comments
Add yours