कासगंज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई, परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा

Estimated read time 1 min read

कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार को हुये ट्रेक्टर ट्राली हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 तक पहुंच गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतकों के परिजनों से मिलने और उनको ढांढस बंधाने के लिए तथा मृतकों का सम्मान जनक दाह संस्कार की निगरानी के लिए आगरा जोन की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुपम कुलश्रेष्ठ एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गांव पहुंचने वाली हैं। आज सुबह एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गांव निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए कादरगंज गंगा घाट जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राॅली के तालाब में गिरने से 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। एटा के जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने कसा गांव का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बधाया। जिला अधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि सभी मृतकों का दाह संस्कार जिला प्रशाशन कराएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गयीं हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की दशा में कृषक बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये का कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इस हादसे में 22 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours